इस बार हरेला पर प्रदेश में पूरे 1 माह तक मनाया जाएगा और राज्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जाएंगे –मुख्यमंत्री
आज राजधानी देहरादून में नगर निगम द्वारा हरेला पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत करते हुए पौधारोपण किया।
।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचते ही इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया और साथ ही इलेक्ट्रिक बस में सफर भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हरेला पर पूरे 1 माह तक मनाया जाएगा
और राज्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे साथ उन्होंने कहा कि देहरादून को ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाने की ओर सरकार लगातार काम कर रही है इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से राजधानी देहरादून में प्रदूषण का स्तर कम होगा।