सोमेश्वर थाने में निश प्रयोजन वाहनों की हुई नीलामी
थाना सोमेश्वर में निश प्रयोजन वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की गई थाना सोमेश्वर में मोटर वाहन अधिनियम में दाखिल 6 मोटरसाइकिल एक मारुति 800 कार लावारिस में दाखिल एक मोटरसाइकिल जिनकी माननीय न्यायालय से नीलामी के आदेश क्रम में जिला अधिकारी अल्मोड़ा
द्वारा गठित कमेटी तहसीलदार सोमेश्वर खुशबू पांडे क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद परिवहन कर अधिकारी नवीन तिवारी थानाध्यक्ष विजय नेगी के समक्ष सार्वजनिक नीलामी की गई
वही थाना सोमेश्वर में सीएलजी मेंबरों का पुनर्गठन वह मीटिंग की गई थाना सोमेश्वर में थानाध्यक्ष विजय नेगी द्वारा सोमेश्वर क्षेत्र के सीएलजी मेंबरों का पुनर्गठन कर सी एल जी फिर मेंबरों के साथ एक गोष्टी का आयोजन किया गया
गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्किल अल्मोड़ा विमल प्रसाद मौजूद रहे सीएलजी मेंबरों से पुलिस का उपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई
रिपोर्ट भूपाल बोरा