सोमेश्वर बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के निषेद पर मुख्य बाजार में छापेमारी
सोमेश्वर तहसील प्रशासन द्वारा सोमेश्वर बाजार में तहसीलदार खुशबू आर्य पांडे ने सोमेश्वर बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के निषेद पर मुख्य बाजार में छापेमारी कर एक व्यापारी का चालान कर निर्देशित किया
कि सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादकों के निर्यात आयात भंडार वितरण बिक्री और उपयोग पर भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है व्यापारियों के कहा गया कि समय-समय पर छापेमारी की जाएगी
अगर उपयोग करते कोई पाया गया अर्थदंड के रूप में ₹5000 तक का चालान किया जा सकता है छापेमारी में तहसीलदार खुशबू आर्य पांडे राजस्व निरीक्षक रवी मोहन बिष्ट राजस्व उपनिरीक्षक नीमा आर्य दिनेश चंद्र भट्ट दीवान सिंह बजेली आदि
रिपोर्ट-भूपाल बोरा