हरिद्वार ओम पुल के पास अलकनंदा वाली रोड पर कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई
जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई बता दें कि कावड़ियों की चार बाइक एक साथ खड़ी थी
अचानक एक बाइक में आग लगी और तीन बाइक उसकी चपेट में आ गई और देखते देखते तीनो बाइक भी आग में हुई स्वः हो गई।