अभी की ब्रेकिंग उत्तराखंड धामी सरकार एक और महत्वपूर्ण निर्णय सरकारी बैठकों में अब चाय और बुके का चलन खत्म
देहरादून उत्तराखण्ड शासन का महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अब सरकारी बैठकों में चाय और बुके का चलन खत्म किया जाएगा
सरकार का मानना है कि इस तरह समय का सदुपयोग नही हो पाता है जिसको लेकर मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए गए हैं
सरकार की उन अधिकारियों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा गया कि आधी अधूरी तैयारी वाले आधिकारियों पर हर समय रहेगी नजर
मुख्यसचिव ने आदेश किया है कि बैठकों में पूर्ण जानकारी के साथ बैठेंगे अधिकारी पूरी जानकारी न होने पर की जाएगी कारवाही
आदेश में लीक गया है कि अब बैठाक में स्वागत नहीं होगा सिर्फ बिंदुवार मुद्दों पर होगी हर शासकीय बैठक