ब्रेकिंग न्यूज –आज से विधिवत शुरू हो गया कांवड़ मेला

0
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार :- आज से विधिवत कांवड़ मेला शुरू हो जाएगा। यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हरकी पैड़ी से लेकर कांवड़ रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीसी कैमरों की निगरानी रहेगी।

 

 

 

कांवड़ियों की वेशभूषा में भीड़ में रहकर पुलिस कर्मी व्यवस्थाएं संभालेंगे।

शरारती तत्वों की ओर से किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

कोविड महामारी के कारण दो वर्षों से कांवड़ मेला न होने के कारण इस बार बहुत अधिक संख्या में कांवड़ियों का आवागमन होगा।

 

 

ये दिए गए सख्त निर्देश

– प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपना ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ेगा।

– कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अनावश्यक मोबाइल को प्रयोग नहीं करेगा।

– ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करते मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

– यातायात प्लान के हिसाब से वाहनों को उनकी दिशा में भेजा जाए।

– बॉर्डर पर कांवड़ वाहनों की चेकिंग सख्ती से की जाए।

 

 

 

बम-बम के जयकारों से भगवामय होने लगी धर्मनगरी, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कांविड़ये गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों की तरफ रवाना होने लगे हैं।

हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगाघाटों और बाजारों में कांवड़ियों की भीड़ नजर आने लगी।

श्रावण मास की शिवरात्रि पर अपने-अपने देवालयों में जाकर कांवड़िये हरकी पैड़ी से गंगाजल ले जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

 

 

 

बड़ी संख्या में कांवड़ियों के गंगा स्नान कर कांवड़ में गंगाजल भरकर गंतव्यों की तरफ प्रस्थान करना शुरू कर दिया है।

वहीं शहर के बाजारों में कांवड़ यात्रा के चलते चहल-पहल नजर आने लगी है। कांवड़ के बाजार सज गए हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *