अल्मोड़ा,सतत विकास लक्ष्य पर आधारित प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते पुरस्कार

0
ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा,सतत विकास लक्ष्य के प्रति जागरूकता एवं सतत विकास लक्ष्य पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आज राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित की गई। जिसमें एक दिवस पूर्व बच्चों को आईटीडीए संस्था के सचिव संतोष मासी वालों द्वारा सतत विकास लक्ष्य से संबंधित सभी जानकारियां बताई गई तथा लिखित सामग्री एवं व्हाट्सएप में लिंक उपलब्ध कराया गया

 

 

इसके पश्चात बच्चों में भाषण प्रतियोगिता व वैकल्पिक लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। जिसमें छात्रों द्वारा हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी , खंड विकास अधिकारी हवालबाग,अपर सांख्यिकी अधिकारी उदित वर्मा, श्रीमती कोमल शाह तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे आयोजित परीक्षाओं में भाषण प्रतियोगिता में जगदीश बिष्ट द्वारा प्रथम स्थान ,भुवन तिवारी एवं वीरेंद्र कंडवाल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा दीपेश अधिकारी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।

 

 

लिखित वैकल्पिक प्रश्न उत्तर पर आधारित परीक्षा में राकेश द्वारा प्रथम स्थान, दीपेश अधिकारी को द्वितीय स्थान तथा सुंदर बोरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *