ताजा ख़बर माध्यम से :-अल्मोड़ा में सुअरों में फैली जानलेवा बीमारी ज़िलाधिकारी को लिखा पत्र
सुअरों में फैली जानलेवा बीमारी के लिए लिखा ज़िलाधिकारी को पत्र ।
बीते दिनों अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में सुअरों के मरने की खबर है ।
एक अनजान जानलेवा बीमारी ने सुअर पालकों के सैकड़ों सुअरों की जान ले ली है ।
प्रशासन इस विषय पर लोगों जागरूक नहीं कर रहा है इस बाबत वैभव जोशी ने ज़िलाधिकारी को एक पत्र लिखा है जिसमें लोगों के स्वास्थ के प्रति उन्होंने चिंता भी व्यक्त की है ।
ज़िलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि ज़िम्मेदार सरकारी महकमे के लोगों को इस बीमारी के प्रति आम जनता को जागरूक करना चाहिए ।
सुअरों की प्रतिरक्षा प्रणाली मनुष्यों से काफी मिलती जुलती है जिसकी वजह से इस अनजान बीमारी का मनुष्यों में फैलने की संभावना और खतरा काफी बढ़ गया है , इस विषय पर सरकार
को अविलंब जनहित में जागरूकता फैलानी चाहिए, गली मोहल्लों में विशेषकर जहाँ सुअर पालक रहते हैं लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाना चाहिए ।