अधिकारी राजस्व एवं फौजदारी वादों का समय सीमा के तहत करें निस्तारित नहीं तो होगी कारवाही- जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

जिलाधिकारी वंदना ने नवीन कलेक्ट्रेट में आज जनपद के उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों के साथ विभिन्न प्रकरणों पर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

राजस्व एवं फौजदारी वादों का समय सीमा के तहत निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने लंबे समय से लंबित विभिन्न वादों के प्रकरणों के प्रति नाराजगी जाहिर की तथा प्रकरणों के निस्तारण में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार के वादों का निस्तारण 6 माह के अंदर करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि दो वर्ष या इससे ज्यादा समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण एक हफ्ते में किया जाए।

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने वसूली की प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वसूली के लिए प्रकरणों के निस्तारण हेतु अन्य परगनों से भी अमीनो को तैनात किया जाए। इसके लिए उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में प्रकरण ज्यादा हों, वहां अन्य परगनों से अमीनो की तैनाती की जाए।

 

स्वामित्व योजना के तहत लंबित नक्शों की भी समीक्षा की तथा कहा कि इस संबंध में जो भी अपात्तियां एवं अवरोध हों, उनका निस्तारण कर कार्य को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस कार्य में लगे पटवारियों कानूनगो को सही एवं सटीक रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु सभी का सही एवं उचित मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

 

आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत सभी सड़कों, खतरा बने लटकते पेड़ों, जर्जर भवनों आदि का निरीक्षण कर संभावित खतरों से निपटने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। तथा सभी नालों, गधेरों एवं अन्य जल मार्गों के प्रवाह, कलवर्ट एवं नालियों को साफ कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के दृष्टिगत संभावित आपदा क्षेत्रों में राशन, पानी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए स्थानों का चयन कर लिया जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।

 

 

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सभी राजस्व टीमें स्थलीय भ्रमण करते हुए तथा लोगों के साथ सद् व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता के प्रति अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें। कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, अपरजिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *