सीएम धामी ने निभाया अपना वादा साडे 5 साल बाद खुले चंपावत के सीमांत मंच उप तहसील के बंद ताले
चंपावत विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे मंच उप तहसील के ताले करीब साडे 5 साल बाद खुले चंपावत की तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन उप तहसील का जिम्मा संभालेंगे मालूम हो 2017 में स्टाफ की कमी और मोबाइल नेटवर्क ना होने से मंच उप तहसील को बंद कर दिया गया था
लेकिन अब उप तहसील शुरू होने से सीमांत की 10 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र वासियों को 31 किलोमीटर दूर चंपावत की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी मालूम हो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से पूर्व मंच क्षेत्र का दौरा किया था
और क्षेत्रवासियों की मांग पर क्षेत्रवासियों को मंच तहसील को दोबारा से खोलने की घोषणा करी थी उन्होंने अपना किया वादा निभा कर सीमांत क्षेत्र वासियों को शानदार तोहफा दिया उप तहसील का साडे 5 साल बाद एक बार फिर से संचालन होने से सीमांत क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है उन्होंने सीएम धामी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया