Almora News:बंदरों के आतंक से मुक्त होगा अल्मोड़ा! पार्षदों के धरने के बाद नगर निगम ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान।
अल्मोड़ा में बंदर पकड़ने का अभियान प्रारंभ, पार्षदों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती समस्या को लेकर पार्षदों द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों और धरना कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। पार्षदों ने नगर क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने का कार्य शीघ्र शुरू करने तथा नगर निगम में आयुक्त की नियुक्ति की मांग उठाई थी।
नगर हित में उठाई गई इस मांग पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पहले आयुक्त की नियुक्ति सुनिश्चित की और अब नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में बंदर पकड़ने का अभियान भी प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
समस्त पार्षद गणों ने कहा कि वे निरंतर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं और नगर हित से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि बंदरों की समस्या पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए यह अभियान प्रत्येक दो महीने में नियमित रूप से चलाया जाएगा।
पार्षदों ने नगरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि नगर की समस्याओं के समाधान के लिए आगे भी संयुक्त रूप से प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर मेयर अजय वर्मा, पार्षद प्रदीप चंद्र आर्य, कुलदीप मेर, वैभव पांडे, चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट, गुंजन सिंह चम्याल, दीपक कुमार,रोहित कार्की, हेमचंद तिवारी, जानकी पांडे, अनूप भारती, नवीन चंद्र आर्य, राधा मटियानी, तुलसी देवी, मुकेश कुमार डैनी, भूपेंद्र जोशी, रीना टम्टा, इंतिक्वाब आलम कुरैशी, गीता बिष्ट, कमला किरौला सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।
