बागेश्वर जनपद बागेश्वर SOG व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 08.59 ग्राम स्मैक के साथ किया एक आरोपी को गिरफ्तार ।
आज SOG व कोतवाली बागेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा कुकड़गाड़ पुल से 100 मी0 आगे बैजनाथ रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति जीवन पथनी पुत्र खिम सिंह पथनी निवासी मण्डलसेरा, पीपलचौक के पास बागेश्वर उम्र 22 वर्ष से पूछताछ चैक किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 8.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No- 46/2022 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1.FIR No- 08/21 धारा 324/325/506 भादवि
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया