काण्डा पुलिस द्वारा 05 ली0 अवैध कच्ची शराब व खाम के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में “नशा मुक्ति भारत अभियान” के तहतअवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे
अभियान के तहत थाना काण्डा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था/पतारसी सुरागरसी अवैध मादक पदार्थ चैकिंग के दौरान मोहन राम पुत्र अर्जुन राम निवासी ग्राम बगचुडी पो0आ0 काण्डा तहसील बागेश्वर जनपद बागेश्वर हाल निवासी बिगुल खन्तोली
थाना कांडा जिला बागेश्वर उम्र 55 वर्ष को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना कांडा में मु0अ0सं- 12/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजिकृत किया गया है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया