Almora News:थाना धौलछीना ने किया थाना दिवस का आयोजन थर्टी-फर्स्ट, नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये

0
ख़बर शेयर करें -

साथ ही विभिन्न विषयों पर लाभप्रद जानकारी देकर किया जागरुक

श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज दिनांक- 29-12-2025 को थाना धौलछीना में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के क्षेत्रवासी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव पुलिस के समक्ष रखे, समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया कुछ प्रकरणों का शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिया गया, साथ ही अच्छे सुझावों को अमल में लाने हेतु बताया गया। इस दौरान किराएदारों के सत्यापन किया जाने के साथ क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाये रखने, आधुनिक साइबर फ्रॉड के तौर-तरीके, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह एवं महिला अपराध, एवं नये आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता’, ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’,भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के संबंध में जागरूक किया गया।
इस दौरान आगामी थर्टी-फर्स्ट, नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये साथ ही आस पास किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त डायल-112, महिला हेल्प लाईन नंबर-1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930,चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, आपदा हेल्पलाइन नम्बर-1070, के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *