Almora New:सतर्कता ही प्राथमिक सुरक्षा,थर्टी फर्स्ट/ नववर्ष 2026 के लिए फायर स्टेशन अल्मोड़ा अलर्ट मोड पर, फायर हाइड्रेंटो की कार्यशीलता को किया चैक
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आगामी थर्टी-फर्स्ट/ नववर्ष 2026 के दृष्टिगत अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य अग्निशमन अधिकारी /फायर स्टेशनों को अग्नि सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत महत्वपूर्ण संस्थानों के फायर रिस्क निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक- 25.12.2025 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर सर्विस टीम द्वारा अल्मोड़ा क्षेत्रांतर्गत लगे सभी फायर हाइड्रेटों की कार्यशीलता को चैक किया गया । सभी हाइड्रेंट कार्यशील दशा में पाए गए।
