Almora News:ताड़ीखेत में उमड़ा जनसैलाब: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं
आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को ताडी़खेत विकासखंड
के श्रद्धानंद मैदान में उत्तराखंड सरकार के “जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्रीमान पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता एवं डा.प्रमोद नैनवाल माननीय विधायक रानीखेत की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष विभाग का स्टॉल लगाया गया। आयुष विभाग के स्टाल में रोगियों की भीड़ संपूर्ण शिविर में सराही गयी। माननीय मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की सेवाओं को उल्लेखनीय बताया। स्टॉल का निरीक्षण करते हुए माननीय विधायक श्रीमान डॉ प्रमोद नैनवाल ने ताड़ीखेत खंड के आयुर्वेदिक सेवाओं एवं आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा आधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशंसा करते हुए उनकी सभी कार्यक्रमों में सक्रियता की प्रशंसा की। श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी ने भी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए आयुर्वेदिक विभाग की उल्लेखनीय सेवा की प्रशंसा की। शिविर डॉ. मोहम्मद शाहिद जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के मार्गदर्शन में डा. कुबेर सिंह आधिकारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ,डॉ. जितेंद्र पपनोई, डॉ. शोभा पपनोई,हर्षमनी जगूड़ी फार्मेसी अधिकारी,नरेंद्र एवं दया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।बहुउद्देशीय शिविर में आयुर्वेदिक विभाग की ओर से 377 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।
