उत्तराखंड सरकार के 100 दिन पर अल्मोड़ा में लगाये पशु चिकित्सा शिविर
‘उत्तराखंड सरकार के 100 दिन’ में पशुपालन विभाग, जनपद -अल्मोड़ा निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी क्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी,अल्मोड़ा -डॉ उदय शंकर के दिशा निर्देश के क्रम में पशु चिकित्साधिकारी,बाड़ेछिना -डॉ.रचना कुमारी द्वारा राजकीय पशुचिकित्सालय,बाड़ेछिना अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम -दशों में पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर ‘का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में डॉ रचना द्वारा पशुपालको को विभागीय योजनाओं, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि, पशुओं में बांझपन निवारण व पशुधन बीमा के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त पशु चिकित्साधिकारी, नैनीबाराकोट -डॉ आलोक जोशी द्वारा के.सी.सी.किसान क्रेडिट कार्ड विषय में भी जानकारी दी गई।
शिविर में कुल 30 पशुपालक लाभान्वित हुए व कुल 40 पशुओं की चिकित्सा की गयी। 1 बड़े पशु व 5 छोटे पशुओं का बीमा भी किया गया।
उक्त शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी रविंद्र सिंह राणा व रवि कुमार चौहान,पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट रविंद्र सिंह पांगती व चंद्रशेखर तिवारी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
सरकार के 100 दिन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बधाई देते हुए कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे पर्वतीय क्षेत्र के आम आदमी को इसका लाभ पहुंच रहा है