Uttrakhand News:फेक वीडियो से PM मोदी की छवि धूमिल करने की कोशिश, देहरादून में 18 लोगों पर IT एक्ट में FIR
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों और वीडियो से छेड़छाड़ कर उनकी छवि धूमिल करने के मामले में देहरादून पुलिस ने ऐक्शन लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बसंत विहार थाने में केस दर्ज कराया है।
🌸पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने बसंत विहार थाने में 18 सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि इन अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री के फेक और एआई जनरेटेड वीडियो प्रसारित कर सार्वजनिक उपद्रव फैलाने की कोशिश की जा रही है।
देवेंद्र बिष्ट ने अपनी शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ अज्ञात लोग डिजिटल तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। आरोप है कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं और एडिटिंग के जरिए तैयार किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात अकाउंट धारकों ने यह कृत्य जानबूझकर झूठी अफवाहें फैलाने, जनता में भ्रम पैदा करने और विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
एसओ बसंत विहार अशोक राठौड़ ने बताया कि इन 18 अकाउंट संचालकों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
