अब ये रहंगे बागेश्वर के यातायात के नियम देखिये
बागेश्वर-जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने के क्रम में आज क्षेत्राधिकारी बागेश्वर, यातायात निरीक्षक व मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा भराड़ी रुट, गरूड़ रुट, कांडा रुट, ताकुला रुट, नदीगांव रुट के पदाधिकारियों व टैक्सी चालकों को बुलाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिय नियम बताए गए
एवं प्रत्येक रुट को नंबर दिए गए जिसमे से भराड़ी रुट को नंबर 01, गरुड़ रुट को नंबर 02, कांडा रुट को नम्बर 03, ताकुला रुट को नंबर 04, नदीगांव रुट को नंबर 05 दिया गया। इन सभी रूटों की गाड़ियों के आगे व पीछे निर्धारित रूटों के नम्बर लिखे होंगे
तथा कोई भी वाहन अपने रुट से बाज़ार में प्रवेश नहीं करेगा। किसी भी हालत में बाज़ार में प्रवेश करने पर चालान की कार्यवाही की जाएगी। बागेश्वर बाज़ार से कांडा को जाने वाली बसें व बड़े वाहन वाया आरे बाईपास से कांडा को जाएंगे।
रिपोर्ट:- हिमांशु गढ़िया