Almora News:जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह दिवस हमें उत्तराखंड राज्य के गठन में हुए लंबे संघर्ष, जनसामान्य के योगदान तथा राज्य के विकास के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य गठन से लेकर अब तक उत्तराखंड ने विकास एवं तरक्की के विभिन्न आयामों को हासिल किया है लेकिन हमें यहीं तक नहीं रुकना बल्कि राज्य एवं जनपद अल्मोड़ा को तरक्की की नई नई ऊंचाईयों तक पहुंचना है।

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों और जननायकों के सपनों को साकार करने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने अपील की है कि सभी नागरिक अपने-अपने स्तर पर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहभागिता निभाएं और स्वच्छ, शिक्षित, आत्मनिर्भर तथा विकसित उत्तराखंड के निर्माण में योगदान दें।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में भाजयुमो की स्वदेशी संकल्प दौड़: स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती पर युवाओं ने दिखाया जोश

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह पर्व हमें नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है ताकि हम अपने राज्य को प्रगति के नए आयामों तक पहुंचा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन' बनेगा उत्तराखंड, सीएम धामी ने निम में विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का किया आगाज

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *