Almora News:थाना देघाट में तैनात हेड कानि0 ने नगदी भरा लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिशाल
केदार मेला ड्यूटी के दौरान मिले पर्स स्वामी का पता लगाकर किया सुपुर्द, लौटाई परेशान चेहरे पर मुस्कान
दिनांक 05.11.2025 को थाना देघाट क्षेत्र में गंगा स्नान पर्व, केदार मेला ड्यूटी के दौरान नियुक्त हेड कानि0 महेन्द्र कुमार को एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें करीब 5000 रुपये थे।
हेड कानि0 द्वारा पर्स स्वामी का पता लगाकर पर्स स्वामी नन्दन सिंह बिष्ट को सुपुर्द किया गया।
पर्स स्वामी द्वारा हेड कानि0 की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।