यहाँ चौकी इंचार्ज के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गुरुवार को पीरुमदारा क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई एवं समाजसेवी सतनाम सिंह एवं स्टोन क्रेशर स्वामी समर पाल सिंह के खिलाफ पीरु मदारा चौकी इंचार्ज द्वारा बिना कोई जांच किए 107 / 16 की कार्रवाई किए जाने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज राजेश जोशी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए अधिकारियों से शीघ्र चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की है
मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। सतनाम सिंह द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में उदयपुरी बंदोबस्ती इलाके में कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ तथा समर पाल सिंह के खिलाफ चौकी पुलिस को तहरीर दी थी उनका आरोप है कि चौकी पुलिस द्वारा बिना किसी कोई जांच किए दबाव में आकर उनके खिलाफ कार्रवाई किया जिससे उनकी मान मर्यादा को ठेस पहुंची है उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ हुई इस कार्यवाही का ग्रामीणों ने भी विरोध किया है
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यदि चौकी इंचार्ज को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा वहीं मामले में चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि उदयपुरी बंदोबस्ती में स्टोन क्रेशर लगाने को लेकर इन दो पक्षों का विवाद चल रहा था तथा यह मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है तथा गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर उनके द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपो को निराधार बताया है।