Almora News:अनुशासन का डंका पीटने वाली सत्ताधारी पार्टी के संघठन पदाधिकारी हूटर बजाकर खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां प्रशासन एवं सरकार मौन

अल्मोड़ा-प्रेस को जारी एक बयान में कांग्रेस के नगर महामंत्री संगठन वैभव पांडे ने कहा कि अनुशासन का डंका पीटने वाली सत्ताधारी पार्टी के संघठन पदाधिकारी नेता खुलेआम अपनी गाड़ी में लगा हूटर बजाते हुए नगर की माल रोड से निकलते हैं और शासन प्रशासन मूक दर्शक बनकर यह तमाशा देखते रहता है।उक्त संघठन पदाधिकारी के द्वारा गाड़ी में हूटर लगाकर उसे बजाना उच्चतम न्यायालय, केंद्र सरकार एवं उच्च न्यायालय के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाना है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस का डंका पीटने वाली प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री क्या इसका संज्ञान लेकर अपनी ही पार्टी के उसे संगठन पदाधिकारी पर कार्यवाही करेंगे यह सार्वजनिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने से नगर की व्यस्ततम माल रोड से हूटर लगी हुई यह गाड़ी निकलती है लेकिन प्रशासन गाड़ी को रोकना तक उचित नहीं समझता।उन्होंने कहा कि आम जनता और सत्ताधारी पार्टी के संगठन पदाधिकारी दोनों के लिए पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग का तराजू अलग-अलग है।उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व अल्मोड़ा पहुंचे सत्ताधारी पार्टी के संगठन पदाधिकारी नगर की व्यस्ततम माल रोड से अपनी गाड़ी में हूटर बजाते हुए निकल रहे थे जिसकी खबरें भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन या परिवहन विभाग ने उक्त हूटर लगी गाड़ी पर कार्रवाई करना तो दूर की बात है उसका चालान तक नहीं किया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि यदि सुबे के मुख्यमंत्री की पार्टी के पदाधिकारी ही इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो जनता पर क्या प्रभाव जाएगा यह मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए।उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से भी अपील की कि सत्ताधारी पार्टी के संगठन पदाधिकारी की गाड़ी जो हूटर बजाते हुए निकल रही थी उक्त गाड़ी का चालान कर गाड़ी से हूटर निकलवाना सुनिश्चित करें।