Big Breaking:अल्मोड़ा शहर के बीचों बीचों नगर निगम पार्किंग में लगी आग,भयंकर आग ने दूसरी गाड़ी को भी लिया अपनी चपेट में , मची अफरातफरी

अल्मोड़ा शहर के बीचों बीचों नगर निगम पार्किंग मैं तब अचानक अफरातफरी मच गई जब एक खड़ी गाड़ी आग का गोला बन गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग ने दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट मैं ले लिया और दूसरी गाड़ी भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पार्किंग के कमचारियों द्वारा फायर को फोन कर इसकी सूचना दी फायर के कर्मचारी द्वारा आग पर बड़ी मुश्किल से पाया गया। आग की इस घटना से पता चला कि पार्किंग मैं फायर के सभी एक्यूमेंट खराब है। अगर समय पर फायर नहीं पहुंचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।