Almora News:रानीखेत व महिला कोतवाली टीम ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान साथ ही जनमानस को महिला सुरक्षा,साइबर,नवीन कानूनों सहित विभिन्न विषयों पर किया जागरुक

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद रखने हेतु सघन चेकिंग व वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिये गये है।

दिनांक 06.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री अशोक धनकड़ व प्रभारी निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी महिला कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम व कोतवाली रानीखेत की संयुक्त टीमों द्वारा कोतवाली रानीखेत क्षेत्र में होटल-ढाबा चेकिंग,जागरुकता,वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

इस दौरान क्षेत्र में जनमानस को साइबर फ्रॉड,घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न,बाल विवाह एवं महिला अपराध,उत्तराखंड पुलिस के गौरा शक्ति में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया और यातायात के नियमों एवं नवीन कानूनों,डायल -112, महिला हेल्पलाइन नंबर -1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 एवं आपदा हेल्पलाइन नंबर -1070 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

मजखाली क्षेत्र में होटल ढाबों व रिजॉर्ट की संयुक्त चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान होटल ढाबों व रिजॉर्ट में कार्यरत स्टॉफ के सदस्यों के संबंध में पूछताछ की गई व होटल ढाबों व रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई व होटल ढाबों व रिजॉर्ट में कार्यरत स्टॉफ के शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु संबंधित को बताया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस बल को मार्केटों में विजिबल रहने के दिये निर्देश

🌸त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनज़र महिला कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा ज्वैलरी शॉप मालिकों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *