Uttrakhand News:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रशासन ने बढ़ाई अंतिम तिथि, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सत्र जुलाई-2025 के तहत प्रवेश प्रकिया की तिथि को विस्तारित किया गया है। छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या और सुविधा को देखते हुए विवि प्रशासन ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 10 अक्टूबर कर दी है।
साथ ही स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि तक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा कोर्स एवं सर्टिफिकेट कोर्स के तहत सभी कक्षाओं एवं सेमेस्टर में आवश्यक दस्तावेज सहित पंजीकरण होना जरूरी है।
अंतिम तिथि के बाद ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रवेश से संबंधित कोई भी जानकारी विवि की वेबसाइट www.uou.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है। (ब्यूरो)