Uttrakhand News:जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए उत्तराखंड के राइफलमैन सूरज सिंह नेगी ,आज पार्थिव शरीर पहुंचेगा घर

0
ख़बर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात कोटद्वार के सपूत राइफलमैन सूरज सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हो गए। सूत्रों के अनुसार क्रॉस फायरिंग के दौरान सूरज शहीद हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरज की शहादत पर गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि शहीद सूरज की वीरता और बलिदान को पूरे देश का नमन है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस बल को मार्केटों में विजिबल रहने के दिये निर्देश

25 वर्षीय सूरज कोटद्वार के लालपुर के रहने वाले थे। परिजनों के अनुसार बारामूला में ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से उनकी मृत्यु हो गई।

सूरज ने 2021 में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। कुछ समय पहले ही वे छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। उनका पार्थिव शरीर रविवार तड़के कोटद्वार पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

🌸सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया,”जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में माँ भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि !”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *