Weather Update:मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान किया जारी,कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

उत्तराखंड का मौसम 30 सितंबर 2025: उत्तराखंड में पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ने हा-हाकार मचाया हुआ था लेकिन सोमवार को पड़ी बौछार ने गर्मी से काफी हद तक राहत दी।
मॉनसून की विदाई के बाद पड़ी बौछारों ने पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम की हवाएं सर्द कर दी हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है हालांकि आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, जबकि कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। रविवार और सोमवार की रात पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हुई तो वहीं मैदानी इलाकों में सोमवार को दिन के समय बौछारें पड़ी।
देहरादून में 24 घंटे में 8.7 मिमी बारिश की गई, जिसके चलते दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं रात के समय भी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बौछार पड़ने की संभावना है।
सोमवार को देहरादून में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर के समय अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश पड़ी। सोमवार को पड़ी बौछारों ने गर्मी से काफी हद तक राहत दी। मसूरी सहित ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्र में देर रात से ही बारिश पड़ रही थी जो सुबह तक जारी रही।
कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में भी कहीं-कहीं जोरदार बारिश हुई। चंपावत और बागेश्वर आदि क्षेत्रों में 60 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई है। भीषण गर्मी के बीच मौसम के बदले मिजाज से तापमान में गिरावट आई है।
चिलचिलाती गर्मी से फौरी राहत भी मिली है। देहरादून का अधिकतम तापमान पिछले दिनों 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था लेकिन सोमवार को हुई बारिश से तापमान लुढ़ककर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए आ गया है। अन्य जिलों के पारे में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है।