Almora News:सशस्त्र सीमा बल, अल्मोड़ा में ‘आयुर्वेद दिवस’ पर जवानों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन

भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में व श्री सुधांशु नौटियाल उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के मार्गदर्शन में क्षेत्रक मुख्यालय,अल्मोड़ा में दिनांक 25.09.2025 को आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर डॉ मो॰सायिद आयुर्वेदिक़ एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा के द्वारा जवानो को आयुर्वेद से होने वाले उपचार एवं फ़ायदों के बारे में एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया । इस सत्र में डॉ मो॰सायिद ने अपने अनुभव को सभी के से साझा किया एवं बताया कि आयुर्वेद लगभग 1000 वर्ष पूर्व भारतीय चिकित्सा पद्धति है आयुर्वेद शब्द संस्कृत के आयु (जीवन) और वेद (ज्ञान) से मिलकर बना है इसके अनुसार प्रत्येक वयक्ति त्रिदोष जैसे-वात,पित और कफ के एक अनूठे संयोजन के साथ पैदा होता है जो उनके शारीरिक और मानसिक गुणों को नियंत्रित करते है इन दोषो मे संतुलन लाना ही स्वास्थ्य है साथ ही आयुर्वेद में वर्णित आहार एवं जीवनशैली के बारे में भी सभी को अवगत करवाया ।
कार्यक्रम में श्री बी॰सी॰जोशी(कमांडेंट/प्रशासन), श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी (उप-कमांडेंट/समान्य), श्री रविनन्द झा (उप-कमांडेंट/संचार), श्री विपिन कुमार कटारा(उप-कमांडेंट/समान्य), अधीनस्थ अधिकारीगण व अन्य जवानों ने प्रतिभाग किया |