Almora News:स्थानीय युवक हेम सोराडी की मृत्यु संदिग्ध,सीओ के पास पहुंचे मेला समिति और स्थानीय लोग,जताई हत्या की आशंका, मामले की स्पष्ट जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग को दिया ज्ञापन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-पिछले दिनों नन्दा देवी मेले के दौरान स्थानीय युवक हेम सोराडी घायल अवस्था में मिला था।ईलाज के दौरान विगत दिवस उसकी मृत्यु हो गयी।मेला समिति एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त युवक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले के दौरान स्थानीय युवक के ऊपर हमले की बातें सामने आ रही है और आशंका है कि युवक की हत्या हुई हो।इस मामले को लेकर आज नन्दा देवी मंदिर समिति के पदाधिकारी और स्थानीय लोग सीओ सिटी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर मेला समिति के मनोज वर्मा ने कहा कि अल्मोड़ा जैसी शान्त जगह में इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और संदेह है कि मृतक को मारा गया है।समिति के मनोज सनवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले की स्पष्ट जांच करें और यदि इस घटना में कोई संदिग्ध सामने आता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यवाही ना होने की दशा में स्थानीय जनता को साथ लेकर आन्दोलन किया जाएगा।पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि इस प्रकार के अराजक तत्वों पर लगाम लगनी चाहिए और शीघ्र अति शीघ्र जो ऐसा गुंडागर्दी कर रहे है उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए कुछ दिनों बाद नवरात्रि आने वाली है रामलीला एवं दुर्गा पूजन का आयोजन विभिन्न स्थानों में होता है और क्षेत्रवासियों का माता बहनों का आना-जाना रामलीला दुर्गा माता पंडालों पर लगा रहता है ऐसे में अराजक तत्वों का खतरा बना रहता है तो पुलिस विभाग को जगह-जगह पर चेकिंग अभियान एवं गस्त आवश्यक रूप से करने की आवश्यकता है का उन्होंने कहा कि इस मामले में हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपस्थित लोगों ने कहा का इसी महीने रामलीला और दशहरा भी होना है। लेकिन इस घटना ने लोगों को भय में डाल दिया है।मांग की गयी कि अविलम्ब जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में नंदा देवी मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा,सचिव मनोज सनवाल,पार्षद अमित साह मोनू,नगर अध्यक्ष भाजपा विनीत बिष्ट,अनूप साह,हरीश बिष्ट, मनोज सिंह बिष्ट,लावण्य पंत, त्रिलोचन जोशी,परितोष जोशी,नवीन वर्मा,हितेश वर्मा,मोहम्मद हबीब, विजय चौहान,कुलदीप मेर,भारत भट्ट, नमन बिष्ट,वरुण साह,गौरव कनवाल, सुमित साह,पवन पंत,दीपक वर्मा,रवि गोयल,अरहम हबीब सहित दर्जनों स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *