Almora News:SSP अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध कड़क एक्शन से तस्करों का जेल जाने का सिलसिला जारी दन्या पुलिस टीम की सजगता से धरा गया चरस तस्कर,पौने दो लाख कीमत की 737 ग्राम अवैध चरस बरामद

चरस हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में था तस्कर,सतर्क पुलिस टीम ने तस्कर के मंसूबों पर फेरा पानी
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं ANTF/SOG टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 08.09.2025 को थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अल्मोड़ा–दन्या रोड में चेकिंग के दौरान गरुडाबाज में चाय बागान के पास एक युवक गणेश सिंह बोरा के कब्जे 737 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में मु0अ0स0-26/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
🌸पूछताछ-
अभियुक्त ने बताया कि वह चरस हरियाणा ले जा रहा था, खुद भी नशे का आदि है और कुछ चरस साथियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक मे था।सतर्क चेकिंग के दौरान धरा गया।
🌸अभियुक्त का नाम व पता-
गणेश सिंह बोरा उम्र-50 वर्ष पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम- थली (दन्या), जिला- अल्मोड़ा
🌸बरामदगी- 737 ग्राम चरस
🌸कीमत- करीब 1,73,000/- रुपये
🌸थाना दन्या पुलिस टीम-
1. उपनिरीक्षक कमित जोशी, प्रभारी चौकी जागेश्वर
2. कानि0 ललित प्रसाद
3. कानि0 महेश प्रसाद