अभी अभी –यहाँ रिश्वत लेते कानूगो हुआ गिफ्तार
डोईवाला तहसील के कानूनगो को विजिलेंस की टीम द्वारा गिफ्तार किया गया है
बताया जा रहा है कि 143 की रिपोर्ट के एवज में दस हजार की रिश्वत माँग रहा था
आरोपी कानूनगो मोती लाल ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है
कानूगो को विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोच लिया गया है इसके साथ ही उसके घर पर भी छापा मार छानबीन की जा रही है