ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 13 अगस्‍त 2025: उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

🌸पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले के में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 और 15 अगस्त को भी अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहेगा। उत्तराखंड में बारिश से मंगलवार को कुछ हद तक राहत मिली लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नदी नालों का जल स्तर बढ़ाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में भूस्खलन होने की आशंका भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राजस्व अर्जन में अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान किया हासिल

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार बरसात के दौरान नदी नाले उफान पर आ सकते हैं और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की भी आशंका है। ऐसे में बारिश के दौरान नदी नालों के आसपास ना जाए और आवश्यक ना हो तो पर्वतीय इलाकों की यात्रा करने से बचें।

वहीं भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर उन्हें हर स्तर पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभ मण्डल स्तरों से उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर के ऊपर से एक चक्रवर्ती तूफान बन रहा है, जिसके कारण बनने वाली नमी बादल बना रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में 13 से 15 अगस्त तक भारी से भारी बारिश की संभावना है, जबकि 16 अगस्त को भी देहरादून, टिहरी, पौड़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश के कारण राज्य के पर्वतीय जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है। जिससे निचले इलाकों में जल भराव की समस्या हो सकती है। प्रदेश में लगातार बारिश होने और मलबा आने के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 151 सड़के बंद हैं।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही धूप और बदल रहे और तापमान सामान्य रहा, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *