Uttrakhand News:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज होगा मतदान,632 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के हवालबाग, द्वाराहाट, भिकियासैंण, स्याल्दे और सल्ट में कुल 632 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने हवालबाग ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग की। उन्होंने अधिकारियों और जवानों को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने स्याल्दे ब्लॉक चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। सीओ रानीखेत विमल प्रसाद ने भिकियासैंण ब्लॉक चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की। सीएफओ नरैंद्र कुंवर ने सल्ट ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा ने द्वाराहाट ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की। एसएसपी ने बताया कि दूसरे चरण में पांच ब्लॉक में पंचायत चुनाव के 13 जोन और 49 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही रिजर्व फोर्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।