Uttrakhand News:राजीव थपलियाल को बनाया गया भाजपा सहयोग मंच उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष

0
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश के बापूग्राम निवासी हैं राजीव थपलियाल, जल्द होगी प्रदेश कार्यकारिणी गठित  

खिलाडी, शिक्षाविद हैं राजीव थपलियाल,अभी तक सामाजिक कार्यकमों में रही है अहम सहभागिता 

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी में बापूग्राम निवासी राजीव थपलियाल को भाजपा सहयोग मंच का उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें यह अहम जिम्मेदारी  राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष के. शर्मा द्वारा दी गयी है. राजीव थपलियाल शिक्षाविद हैं और साथ ही  खेलों के जुड़े हुए हैं. उनका अपना  विद्यालय है साथ ही हर वर्ष बॉडी बिल्डिंग और वेट लिफ्टिंग का आयोजन वे करवाते रहते हैं. ऐसे में अब राजनीती के क्षेत्र में भी वे प्रत्यक्ष तौर पर आ गए हैं. भाजपा सहयोग मंच का राष्ट्रीय कार्यलय अहमदाबाद, गुजरात में है. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष के. शर्मा है. थपलियाल को महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज, की अनुशंसा तथा सोनी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव की प्रस्ताव पर उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष  के पद पर मनोनीत किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

इस अवसर पर राजीव थपलियाल ने नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए कहा, मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं संगठन का आभार ब्यक्त करता हूँ. इसके पथ प्रदर्शक कपिल गुप्ता  जी और प्रमोद कुमार शर्मा रहे हैं. आगे वे जैसा मार्गदर्शन करेंगे, किया जायेगा. साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार ब्यक्त करता हूँ. मैं अभी शीर्ष  नेतृत्व से मिलूँगा, उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी  गठित की जायेगी. जो अच्छे आचरण और समाज देश को मानने वाले लोग उन्हें जोड़ा जायेगा. संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जायेगी. जल्द कार्यकारिणी गठित होगी. शिक्षाविद, खेल से जुड़े होने और अब राजनीती में  सीधे तौर पर प्रवेश…ऐसे में कैसे सामंजस्य बिठाने के सवाल पर थपलियाल ने कहा, हर ब्यक्ति सीखता है, कोई मास्टर नहीं होता, जब सीखेगा, ट्रेनिंग लेगा तभी तो आगे बढेगा वह. मैं भी वही ब्यक्ति हूँ. सीख रहा हूँ…जैसा अनुभव होगा और बरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा काम उसी अनुसार होंगे. थपलियाल ने कहा, यह एक प्रयोगशाला है. मुख्यमंत्री के पास भी तो कई विभाग होते हैं.छोटे छोटे संगठनों में काम करेंगे तभी कोई भी सीख पायेगा. संगठन है, लोगों से ही सीखना होता है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

इस अवसर पर भाजपा नेता कपिल गुप्ता और शिक्षाविद प्रमोद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे. कपिल गुप्ता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, राजीव जी लम्बे समय से खेलों से जुड़े हैं, शिक्षा से जुड़े हैं समाज में वे कई कार्यक्रमों को करवाते रहे हैं. ऐसे में उनको यह जिमेदारी मिलना हर्ष का विषय है।आम जन से जुड़े हैं। यह संगठन भाजपा से जुड़ा है। भाजपा के लिए कहीं न कहीं काम करता है।संगठन को मजबूत करवाना, करना उद्देश्य है एसक। हमारे लिए गर्व करने का अवसर है. हमारी बधाई और शुभकामनायें उनके साथ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *