Weather Update:उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी,अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 11 जुलाई 2025: पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर लोगों के लिए दुश्वारियां खड़ी कर रहा है। नदी नाले उफान पर आने और पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन होने के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।

शुक्रवार को देहरादून में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बीच-बीच में कई दौर तेज बौछारों के भी हुए। जिसकी वजह से आवाजाही करने वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। भारी बारिश से हुए नुकसान को देखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद सरकारी अमले के साथ निकल पड़े।

उन्होंने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नुकसान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य करने की निर्देश दिए। वहीं शहर में नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करने और जल भराव प्रभावित क्षेत्रों में कोई रिस्पांस टीम तैनात करने की भी निर्देश दिए हैं।

उधर बारिश के बावजूद थानो क्षेत्र में नदी में पिकनिक मनाने वाले प्रशासन के लिए आफत बने हुए हैं। गुरुवार को भी माल देवता में पिकनिक मनाने गए युवकों ने स्टंटबाजी करने के लिए थार को नदी में उतार दिया। इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से युवकों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई जबकि गाड़ी तेज बहाव में बह गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चार साल पूर्ण होने और पाँचवें वर्ष के शुभारंभ की माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं

भारी बारिश और सड़कों पर मलबा आने के कारण प्रदेश में दो राज्य राजमार्ग सहित 106 मार्ग बंद है। ग्रामीण सड़कों का तो बहुत बुरा हाल है क्योंकि इन क्षेत्रों में सड़के खोलने का काम धीमी गति से हो रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

देहरादून में मोथरोवाला- दूधली मार्ग पर मलबा आने से रास्ता 4 घंटे बंद रहा। वहीं दौड़ वाला के पास भी मार्ग बाधित हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और उनमें जल भराव होने से गड्ढो का पता नहीं चलता है और ऐसे में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

रुद्रप्रयाग में मयाली- बसु केदार गुप्तकाशी मार्ग पर बड़ेथ में बरसाती पानी जमा होने से कई आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। गांव के समीप की सड़क पर 50 मीटर के हिस्से में बरसाती पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से हादसे का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की की जाएगी तैनाती, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जाने हालात

वहीं बदरीनाथ हाईवे पर भनेरपानी में भूस्खलन का दायरा बढ़ता जा रहा है। यहां हाईवे का लगभग 40 मीटर हिस्सा भूस्खलन के साथ ही भूधंसाव की चपेट में है और जमीन धीरे-धीरे अलकनंदा की ओर खिसक रही है। पहाड़ी से हो रहे हैं भूस्खलन के कारण यहां हाईवे संकरा हो गया है। जिसकी वजह से बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं पहाड़ी से गिरने वाले छोटे-छोटे पत्थर भी खतरा बने हुए हैं। चमोली के नंदा नगर में गुरुवार को भूस्खलन होने से 1500 की आबादी प्रभावित हो गई है। यहां भूस्खलन होने के कारण विकासखंड के आला, गैरी, सीक और पेरी गांव को जोड़ने वाला रामणी-पेरी मोटर मार्ग लगभग 8 मीटर तक ध्वस्त हो गया है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम धूप बादल का रहा अपराह्न बाद बारिश रही, अल्मोड़ा जिले में आज का मौसम सामान्यतः सामान्य रहेगा और धूप बादल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *