Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड का मौसम 10 जुलाई 2025: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
🌸अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में बारिश के कारण 87 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार चमोली में 17, बागेश्वर में नौ, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में तीन, देहरादून में पांच, नैनीताल में सात, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में चार, उत्तरकाशी में राजमार्ग सहित 12 और टिहरी जनपद में 8 सड़कें बंद हैं।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम धूप बादल का रहा और रिमझिम बारिश रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम बारिश का रहेगा।