Almora News:जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए सैलानियों पर पाक प्रायोजित आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला किया दहन साथ ही हमले में मृत लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए रखा मौन 

0
ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंक के आगे नहीं झुकेंगे जैसे नारों के साथ जमकर प्रदर्शन किया..

जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि कश्मीर में भारतीय नागरिकों सैलानियों पर हुए हमले से पाकिस्तान का आतंक पोषित चेहरा एक बार फिर से सबके सामने आया है, आतंकवाद के सामने देश का कोई नागरिक नहीं झुकेगा, पूरा देश एकजुट है और आतंकियों के खिलाफ मजबूत होकर खड़ा है..

उन्होंने इस कायरतापूर्ण हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इन परिवारों के साथ खड़ा है, जो आज आतंकवाद का शिकार हुए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं नहीं कर सकेंगे चारधाम यात्रा,पाकिस्तान से 77 लोगों ने कराया था पंजीकरण

उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकी कायर है, उनका हश्र भी बुरा ही होगा, भारतीय सेना इन आतंकियों को जल्दी खत्म कर देगी..

🌸पुतला दहन और श्रद्धांजलि सभा में
भूपेंद्र सिंह भोज, विद्यायक मनोज तिवारी पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष प्रकाश जोशी,नगर अध्य्क्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, युवा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, अमरजीत भाकुनी, आनंद सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री दिनेश पिल्कवाल, गीता मेहरा, परितोष जोशी, निर्मल रावत महेश आर्य गोविन्द मेहरा,पूरन रौतेला वैभव पाण्डेय, एन डी पाण्डेय, आनंद सिंह बगड़वाल दीप डांगी सुशील साह, पुष्पा पाण्डेय,भैरव गोस्वामी, हरीश चुपडाल, निज़ाम कुरैसी,दानिश खान, गुंजन चमयाल, रविंद्र टम्टा, गौरव वर्मा किरण आर्य मोहन देवली, फेमिना खान, नज़मा परवीन, अरुण तिवारी, तारा तिवारी, मंजू कांडपाल, संजीव कार्मियाल, उमेश गुरानी देव सिंह कनवाल भूपाल सिंह रावत, शुभाशु रौतेला, रोहित रौतेला कार्तिक साह, जया जोशी, पवन मेहरा अमित बिष्ट राजेंद्र बिष्ट, तारा चंद्र साह हेम तिवारी, मोहमद हारिश, पारस लोहनी मोजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *