Almora News:अल्मोड़ा बेस अस्पताल में अब मरीजों को इगरा टेस्ट की भी मिलेगी सुविधा

0
ख़बर शेयर करें -

बगैर लक्षण वाली टीबी का भी पता लग सकेगाअल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में अब मरीजों को इगरा टेस्ट की सुविधा मिलेगी। यहां उन लोगों का टेस्ट होगा, जिसमें टीबी का कोई भी लक्षण प्रतीत नहीं होता है।

🌸ऐसे लोगों में छिपा हुआ टीबी हो सकता है। इसका पता लगाने के लिए ये टेस्ट किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों में बलगम नहीं निकलता है। उनमें लक्षण विहीन टीबी का पता लगाने के लिए यह टेस्ट कारगर साबित होगा। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. आरसी पंत और प्राचार्य डाॅ. सीपी भैसोड़ा ने इगरा टेस्ट लैब का शुभारंभ किया। वहां पर डॉ. प्रांशु डेनियल, डॉ. डीसी पुनेरा, डॉ. रवि सैनी, एचएस परिहार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

🌸जिला अस्पताल में नये निश्चेतक ने संभाला कार्यभार

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में नये निश्चेतक के तैनाती होने से मरीजों को राहत मिलेगी। यहां डाॅ. साक्षी ने पदभार संभाल लिया है। पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि उनके आने से सर्जरी आदि में सुविधाएं मिलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *