Uttrakhand News:यहां जमीन बेचने के नाम पर महिला से करी 16 लाख रुपए की ठगी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रपुर के मेट्रोपॉलिस सिटी निवासी सुरभि गौतम ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी जनपद पीलीभीत में स्थित भूमि खरीदने के लिए उसके पति का संपर्क एक दलाल तपन माही के माध्यम से न्यूरिया हुसैनपुर के ग्राम मझरा निवासी त्रिलोक सिंह व सुखराज सिंह से हुआ।

दोनों आपस में पिता पुत्र हैं। इसमे से त्रिलोक सिंह ने कहा कि उनका एक पुत्र आस्ट्रेलिया में रहता है। पुत्र ने अपनी पत्नी किरनजीत कौर व पुत्र गजेंद्र सिंह के नाम ग्राम रसूला में एक जमीन खरीदी थी,जो बिकाऊ है। उस जमीन पर कोई विवाद न होने की बात भी कहते हुए राजस्व अभिलेख भी दिखाए। इस पर पीड़िता ने 18 लाख 75 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से कुल रकवा 7.628 की जमीन देना तय हुई थी। बयाने के रूप में छह मार्च 2024 को तय बातचीत के अनुसार रुद्रपुर में 100 रुपये के स्टांप पर तय रकम में से छह लाख रुपये गवाहों की मौजूदगी में दिए। इसके अलावा 10 लाख रुपये उसने बैंक के चेक के माध्यम से दिए। बाद में उसे पता चला कि उक्त जमीन पर मुकदमे चल रहे हैं। रुपये वापस नहीं किए गए। जमीन को किसी और के हाथों आरोपियों ने बेच दिया। पीड़िता ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना अमरिया में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *