ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला. शुक्रवार को राज्य के सीमावर्ती जिलों उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही इसके लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया था.

बीते दिनों हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते प्रदेश में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आज (शनिवार) के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 20 और 21 फरवरी को पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का प्रभाव देखने को मिला. 20 फरवरी को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. हालांकि, 21 फरवरी को मौसम मुख्य रूप से साफ रहा लेकिन कुछ इलाकों में बादल छाए रहे. आज (शनिवार) फिर से कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. देहरादून में मौसम साफ रहने की संभावना है लेकिन आंशिक बादल भी छाए रहेंगे. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध सख्त, नशे के सौदागरों पर कसी जा रही नकेल 07 लाख से अधिक कीमत की गांजा तस्करी में लिप्त 03 तस्करों पर थाना देघाट में गैगस्टर एक्ट में हुआ मुकदमा

🌸देहरादून का न्यूनतम 10.4 डिग्री सेल्सियस

देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 9.2 डिग्री रहा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री और न्यूनतम 0.4 डिग्री सेल्सियस जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 69 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. राज्य में बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड का असर फिर से बढ़ गया है और लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 1556 पदों पर होगी भर्ती,शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक महीने के भीतर भर्ती के दिए निर्देश

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी सुबह शाम ठंड रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *