Uttrakhand News:हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आज शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में 14 फरवरी को होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले इस समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले की मंत्री रक्षा निखिल खडसे, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष व सांसद डाॅ पीटी ऊषा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राजस्व अर्जन में अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान किया हासिल

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। इन राष्ट्रीय खेलों में इस बार 35 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। राष्ट्रीय खेलों का प्रमुख आयोजन देहरादून में हुआ जबकि राज्य के हल्द्वानी, हरिद्वार, रूद्रपुर जैसे शहरों में भी सबसे अधिक प्रतियोगिताएं हुईं। इसके अलावा खटीमा, टनकपुर, अल्मोड़ा, टिहरी जैसे ठेठ पर्वतीय क्षेत्रों में भी खेल गतिविधियां संचालित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *