रेखा नेगी उत्तराखंड आंगनबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष ने धामी जी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी
रेखा नेगी आंगनबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष ने आज माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी को भारी मतों से व एक तरफा जीत की खुशी में चंपावत में जाकर खुशी जाहिर की धामी जी बिधान सभा चंपावत के उप चुनाव की जीत के लिए बधाई दी ।
उत्तराखंड राज्य की आंगनबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने मुख्यमंत्री युवा शक्ति के नेता पर गर्व करते हुए कहा जब से धामी जी ने मुख्यमंत्री पद संभाला तब से उत्तराखंड का बिकास कार्य प्रगति पर है।
समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने बताया धामी जी ने छै महिने के शासनकाल में जो कार्य किया व उत्तराखंड राज्य की गरीब जनता व उत्तराखंड की मात्र शक्ति के लिए एक सराहनीय कार्य रहा। यही सराहनीय कार्य को देखते हुए आज धामी जी को चंपावत उप चुनाव भारी जीत से चुनाव हासिल हुआ।