National News:भारतीय सेना की एक टुकड़ी आज नेपाल के लिए हुई रवाना,सूर्य किरण अभ्यास में लेंगे भाग

0
ख़बर शेयर करें -

भारतीय सेना की एक टुकड़ी आज नेपाल के लिए रवाना हुई है। इसमें 300 से अधिक सैनिक शामिल हैं। यह जवान 18वें बटालियन स्तर के संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्या किरण में भाग ले सके। यह अभ्यास 29 दिसंबर से दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक नेपाल के सलझांडी में आयोजित होगा।

यह दोनों देशों में वैकल्पिक रूप से आयोजित एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इस अभ्यास के दौरान, दोनों देशों के सैनिक सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे, अंतरसंचालिता बढ़ाएंगे और संयुक्त अभियानों के संचालन में एक मजबूत संबंध को बढ़ावा देंगे। 

🌸सैनिकों को मिलेगा एक मंच

भारतीय सेना के अतिरिक्त जनसंपर्क निदेशालय (एडीजीपीआई) ने कहा, ‘सूर्य किरण अभ्यास सैनिकों को जंगली युद्ध, पर्वतीय क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों तथा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत मानवतावादी सहायता और आपदा राहत में सहयोग बढ़ाने का एक मंच प्रदान करेगा।’

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने राष्ट्रीय खेलों में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश चप्पे-चप्पे पर रहेगी चौकस सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरों से भी रखी जायेगी नजर

अभ्यास सूर्या किरण का यह संस्करण जनरल उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय सेना के प्रमुख, के नेपाल दौरे और जनरल अशोक राज सिग्देल, नेपाल सेना के प्रमुख, के भारत दौरे के बाद आयोजित हो रहा है। यह अभ्यास भारतीय और नेपाली सैनिकों के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे और एक-दूसरे की ऑपरेशनल प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर प्राप्त करेंगे।

🌸सांस्कृतिक संबंधों के मजबूत बंधनों का प्रतीक सूर्या किरण

अभ्यास सूर्या किरण भारत और नेपाल के बीच मित्रता, विश्वास, और सांस्कृतिक संबंधों के मजबूत बंधनों का प्रतीक है। यह एक उत्पादक और पेशेवर सहयोग की दिशा में मंच तैयार करता है, जो दोनों देशों की रक्षा सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। यह अभ्यास साझा सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने और दो मित्र राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा बाल सुधार गृह से नाबालिग किशोर फरार,सुधार गृह में मचा हड़कंप

🌸नेपाली सेना के जनरल कर चुके हैं भारत दौरा

इससे पहले, दिसंबर महीने में नेपाली सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने 11 से 14 दिसंबर तक भारत का तीन दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ उनके कई महत्वपूर्ण वार्ताएं हुईं, जिनमें दोनों सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक रक्षा क्षेत्रों में संयुक्त कार्यों पर चर्चा की गई।

🌸आईएमए के पासिंग आउट परेड की समीक्षा

इस यात्रा के दौरान, जनरल सिग्देल को भारतीय सेना के मानद जनरल का पद प्रदान किया गया और उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, नेपाल की सेना को ऑपरेशनल और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें संयुक्त अभ्यास और अन्य सहयोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *