Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देंशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ जारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना देघाट ने पोक्सो एक्ट से संबंधित 5000 रुपये के ईनामी वांटेड अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🌸मामला-
दिनांक 06.11.2024 को हाल देघाट क्षेत्र निवासी 01 व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को अभियुक्त मनीष शाह द्वारा बहलाफुसला कर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना देघाट में अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 137(2) बीएनएस में एफआईआर पंजीकृत की गयी थी।
🌸कार्यवाही-
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विवेचक उ0नि0 श्रीमती बरखा कन्याल को पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देंश दिये गये थे।
अभियुक्त फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी महोदय द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरवंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में विवेचक महिला उ0नि0 श्रीमती बरखा कन्याल द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही कर पूर्व में ही नाबालिग बालिका को बरामद कर पंजीकृत एफआईआर में धारा 65 (1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढोत्तरी की गयी तथा आज दिनांक 19.12.2024 को वांछित अभियुक्त मनीष कुमार निवासी पकड़ी दयाल वार्ड नं0- 02 पूर्वी चम्पारण, बिहार को पोस्ट ऑफिस अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जा रहा हैं।
🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
मनीष कुमार उम्र-19 वर्ष पुत्र विजय साह निवासी पकड़ी दयाल वार्ड नं0- 02 पूर्वी चम्पारण, बिहार
🌸पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्रीमती बरखा कन्याल, सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा
2-अपर उ0नि0 श्री गणेश राणा, थाना देघाट
3-कानि0 श्री महेंद्र सिंह, थाना देघाट