National News:अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से हुए रिहा,तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की दी जमानत

0
ख़बर शेयर करें -

दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं. तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेजा था. हालांकि बाद में हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी.

जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिलने के कारण अल्लू अर्जुन की रात जेल में ही गुजरी थी. अल्लू निचली अदालत के आदेश के बाद अल्लू अर्जुन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेजा गया था.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

🌸क्या है पूरा मामला ?

हादसे की बात करें तो उसमें एक महिला की मौत हुई थी. उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया था. हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

🌸21 जनवरी को अगली सुनवाई

अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था. शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *