National News:आज संगम पर महाकुंभ के लिए गंगा पूजन करेंगे पीएम मोदी,पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकपर्ण शिलान्यास

0
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम पर जब पहुंचेंगे, तब अमृत काल लग चुका होगा। अमृत काल के सिद्धि योग में वह मानवता की अमूर्त धरोहर के तौर पर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे।

पूजन में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटी पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगे। काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य पूजा कराएंगे। अमृत कलश की पूजा के लिए तैयार की गई भव्य जेटी पर मंत्रोच्चार के साथ पहले गौरी-गणेश का पूजन होगा। प्रधानमंत्री महाकुंभ के वैश्विक आयोजन की सफलता की कामना करने के साथ ही विश्व शांति के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना करेंगे। करीब 20 मिनट तक पूजा के बाद पीएम गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर मां गंगा की आरती भी उतारेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा की नशे के विरुद्ध व्यापक मुहिम गांव-गांव नशा मुक्ति की अलख जगा रहे है थाना सल्ट क्षेत्र के ग्राम प्रहरी

🌸सीएम ने परखी तैयारी

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां परखीं। करीब दोपहर 12 बजे पहुंचे सीएम योगी ने चार घंटे तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले सभी स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हर उस स्थान पर गए जहां प्रधानमंत्री का जाना प्रस्तावित है। अखाड़ों के संतों से पीएम की मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधियों तथा अफसरों संग वार्ता कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने की योजना भी बनाई।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। वह विशेष विमान से करीब 11.25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर हेलिकॉप्टर से अरैल आएंगे। अरैल से वह निषादराज क्रूज से किला घाट आएंगे।

प्रधानमंत्री संगम नोज पर संतों से वार्ता करेंगे। साथ ही गंगा पूजन कर महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करने एवं निर्माण परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सल्ट पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान यातायात नियमों,संकेतो/चिन्हों आदि के बारे में दी जानकारी

सीएम योगी ने किला घाट के निरीक्षण के साथ निषादराज क्रूज पर हो रही रही तैयारियों की भी जानकारी ली। गंगा पूजन एवं सभा स्थल को देखा। संतुष्टि भी जताई। उन्होंने अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप का निरीक्षण और दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री दोनों कॉरिडोर का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस बाबत भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री अक्षयवट दर्शन के लिए ई-वाहन से गए।

मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायकों तथा भाजपा नेताओं संग वार्ता में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। उन्होंने विधायकों से पीएम की सभा में दो लाख लोगों के लाने-ले जाने की व्यवस्थाओं को भी पूछा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *