Almora News:अल्मोड़ा पुलिस की थाना भतरौजखान की गस्त टीम की सतर्कता से मोटर साईकिल से गांजा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार तीन लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

युवाओं को नशे की जाल में फंसाने वाले नशा तस्करों पर SSP अल्मोड़ा का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

आज दिनांक- 10/10/2024 की तड़के सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम गस्त पर थी। भतरौजखान क्षेत्र में निकट छोटी घट्टी तिराहा पर एक बिना नम्बर प्लेट मोटर साईकल आती दिखायी दी। जिसे रुकने के इशारा किया तो पुलिस को आता देख मोटर साईकिल छोड़ कर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया । कुछ समय पश्चात दूसरी मोटर साईकिल संख्या UK06-X-2281 पल्सर आयी जिसे रोका गया तो मोटर साईकिल की पिछली सीट पर बैठा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम ने मोटर साईकिल चला रहे युवक को दबोच लिया। कब्जे से एक कट्टे में कुल 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। दोनों मोटर साईकिलों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Dehradun News :देहरादून एयरपोर्ट पर विमान के अंदर बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप,एयरपोर्ट के अंदर ही बैठे रहे यात्री

🌸पूछताछ-
अभियुक्त अमन आर्या ने बताया कि पहले मोटर साईकिल से जो युवक आया था उसका नाम अर्जुन बिष्ट हैं। वह रेकी करते हुए हमारे आगे चल रहा था और मेरे साथ जो दूसरा युवक बैठा था उसका नाम रोहित हैं। हम गांजा ईकू खेत से सोराल मोहान ले जा रहे थे। जिसे रोहित अपने दोस्त को मुम्बई भेजने वाला था।
पुलिस द्वारा फरार वांछित युवकों की खोज की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :जोलीग्रांट से अल्मोड़ा के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद अब यमुनोत्री, गौचर, जोशियाड़ा के लिए जल्द होगी हवाई सेवा शुर:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

🌸बरामदगी-
अभियुक्त के कब्जे से कुल 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद होना।

🌸कीमत- 335,550/- रुपये

🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
अमन आर्या उम्र- 21 वर्ष पुत्र लाल मणि नि0 चोरपानी कोतवाली रामनगर

🌸फरार वांछित अभियुक्त-
1- अर्जुन बिष्ट निवासी लखनपुर रामनगर
2-रोहित निवासी सौराल मोहान भतरौजखान

🌸भतरौजखान पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2- हे0कानि0 श्री श्रवण सैनी
3- हे0कानि0 श्री प्रकाश कुमार
4- हे0कानि0 श्री नारायण सिंह
5- हे0कानि0 श्री हरजिंदर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *