Almora News:रेमी फाइबर को कपड़ा रेशों का सबसे पुराना रेशों,सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस पौधों को अपने घर में पिछले 6 सालों से किया तैयार,अब प्रयोग हुआ सफल
रेमी फाइबर को कपड़ा रेशों का सबसे पुराना रेशों माना है. सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस पौधों को अपने घर में पिछले 6 सालों से तैयार किया है. जब केन्द्रीय कपड़ा मंत्री तब से वैज्ञानिकों के साथ मिलकर प्रयोग कर रहे थे. अब प्रयोग सफल हुआ, वैज्ञानिकों ने भी माना कि सबसे बेहत्तर उच्च हिमालय में पैदा होने वाला रेमी फाइबर है जिससे बेहत्तर कपड़ें बनाये जा सकते है।
राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि वह पिछले 6 सालों से वैज्ञानिकों के साथ मिलकर अपने घर के पास ही खेतों में इसका प्रयोग कर रहे थे जिसमें वैज्ञानिकों को सफलता मिली है. कपड़ा राज्यमंत्री रहते हुऐ पहाड़ के युवाओं के रोजगार कि चिंता को लेकर यह कदम उठाया जिसमें सफलता मिलने में समय लगा,
टम्टा ने कहा कि पहाड़ की बंजर हो रहे खेतों पर रेमी फाइबर का उद्योग बेहत्तर हो सकता है. जिसे जंगली जानवर भी नुकसान नही करते है और युवाओं को स्वरोगार की दिशा में बेहत्तर लाभ मिल सकता है। इस रेमी फाइबर कि मांग तेजी से देश में ही नही विदेशों में भी है.