Almora News :जिले में लगातार हो रही बारिश से 27 सड़कों पर आवागमन ठप

0
ख़बर शेयर करें -

बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से आखिरकार शनिवार को लोगों को राहत मिली है। लेकिन बंद 27 सड़कों ने अब भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मुश्किलें बरकरार रखी हैं।

विभिन्न गांवों के करीब डेढ़ लाख लोगों का सड़क से संपर्क कट गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि शाम होते होते पांच सड़कों पर आवागमन सुचारू कर लिया गया था। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ा दी हैं। शनिवार को बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, मलबा आने से जिले की 27 सड़कों पर यातायात ठप रहा। इसमें तीन राज्य राजमार्ग खैरना-रानीखेत-मोहान, बाड़ेछीना-शेराघाट और सिमलखेत-भनोली-काफलीखान भी शामिल हैं। जिला मार्ग में पनुवानौला-वृद्ध जागेश्वर और खूंट-काकड़ीघाट सड़क शामिल रही। वहीं, ग्रामीण सड़कों डोबाचौसली, द्वारसों-काकड़ीघाट, ताड़ीखेत-ऊनी, धौलादेवी-खेती, चौकुना-रतखान, शेराघाट-कुंज किमोला, बलमरा-स्याल्दे केदार, बसौली-नाईढौल, खीड़ा-खजुरानी, ज्यार-नैणी, चैलछीना, दिगोली-कांडा, मनान-सिलंगिया, जैंती-मोरनोला, न्योलीखान-शेराघाट, चलमोड़ी गाड़ा-कलौटा, मोरनौला-वल्का-लोहाघाट, वलमरा-गुदलेख, चिल सिंधिया मल्ला, छाजा-फटकालडुंगरा, ध्याड़ी-मिरगांव सड़कों पर यातायात बाधित है। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-क्वारब-नैनीताल पर यातयात सुचारू होने से लोगों को काफी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:देश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए बनाए जाएंगे अलग कैडर,शिक्षा निदेशालय इसके लिए तय करेगा मानक

💠बीती रात से बंद है बाड़ेछीना-सेराघाट मार्ग

धौलछीना। भारी बारिश ने पूरे जिले में जनजीवन पटरी से उतार दिया है। शुक्रवार रात को बाड़ेछीना-सेराघाट मार्ग पर देवी मंदिर के पास मलबा आने से आवाजाही बाधित हो गई। चट्टान इस कदर दरकी है कि पूरी सड़क बोल्डरों से पट गई। इससे शनिवार को भी मार्ग पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा काफिला जमा हो गया है। लोग घंटों से सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। वहीं, प्रशासन की ओर से मार्ग खोलने के लिए जेसीबी भेज दी गई है।

💠द्वाराहाट के बिनता-सोमेश्वर मार्ग पर दरकी पहाड़ी

द्वारहाट। तहसील क्षेत्र के बिनता-सोमेश्वर मार्ग पर पारकोट के पास शनिवार सुबह पहाड़ी दरक गई। इससे यातायात बाधित हो गया। यहां भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक लोग सड़क मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची द्वाराहाट पुलिस ने जेसीबी की मदद से एक घंटे बाद मलबा हटवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का जनजागरुकता अभियान जारी प्रभारी साईबर सेल अल्मोड़ा ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनौदा, सोमेश्वर में लगाई जागरुकता पाठशाला

💠रामगंगा नदी में फंसे व्यक्ति को युवाओं ने निकाला

चौखुटिया। रामगंगा नदी में कवाधार के पास मछली मारने गया एक व्यक्ति नदी के तेज बहाव में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से फंसे व्यक्ति का सकुशल रेस्क्यू किया गया। प्रधान गिरीश चन्द्र ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बसनल गांव निवासी नारायण राम कवाधार के पास रामगंगा नदी में जाल लेकर मछली मारने गया था। इस दौरान वह नदी के तेज बहाव मे फंस गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने रस्सी के सहारे से उसे बचाया। इस दौरान नदी किनारे परिजन सहित ग्रामीण भारी तादाद में पहुंच गए थे।

💠गोशाला के आंगन की दीवार गिरी

सल्ट। खुमाड़ में एक गोशाल के आंगन की दीवार गिर गई। इससे गोशाला के लिए खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण किशोर शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से पत्थर की दीवार दरक गई। इससे उनकी गोशाला को खतरा पैदा हो गया। उन्होंने इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम के अलावा क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक को दी है। उन्होंने प्रशासन से आपदा मद से दीवार बनाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *